स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में, थाना तिलहर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक तिलहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रोकथाम जुर्म-ज्यादती, अवैध शराब, चोरी, लूट, डकैती, गौ-तस्करी व वांछित अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.11.2025 को प्रातः लगभग 06:45 बजे ग्राम गुलामखेड़ा, थाना तिलहर क्षेत्र से एक वारण्टी राकेश पुत्र ललाराम दास (उम्र लगभग 59 वर्ष, निवासी ग्राम गुलामखेड़ा, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर) को गिरफ्तार किया गया।
यह गिरफ्तारी संबंधित वाद सं. 3610/10 व मुअसं. 386/2004, धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना तिलहर के लंबित न्यायालयी वारण्ट के अनुपालन में की गई।
गिरफ्तार वारण्टी को संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त/वारण्टी का विवरण:
🔹 नाम: राकेश पुत्र ललाराम दास
🔹 उम्र: लगभग 59 वर्ष
🔹 पता: ग्राम गुलामखेड़ा, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
👮♂️ उ0नि0 विनोद कुमार
👮♂️ का0 1313 सन्नी तोमर

0 Comments