स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 05 नवम्बर 2025।
शाहजहाँपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण के अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कटरा पुलिस टीम ने लूट की वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चल रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में हुई।
📅 घटना का विवरण
दिनांक 05 नवम्बर 2025 को थाना कटरा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मु.अ.सं. 0467/2025 धारा 309(4) के तहत कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को हुजास नांगला पुल के पास से गिरफ्तार किया।
👮♂️ गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- नरहेर उर्फ लमहटू, पुत्र उमराव लाल, उम्र लगभग 32 वर्ष, निवासी मोहल्ला लल्लईगंज कस्बा कटरा, जनपद शाहजहाँपुर।
- विनोद कश्यप, पुत्र पोशाकी लाल, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला तहबरगंज कस्बा कटरा, जनपद शाहजहाँपुर।
📱 बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए —
- एक Techno कंपनी का मोबाइल
- एक Infinix कंपनी का मोबाइल
🕒 गिरफ्तारी का समय व स्थान
दिनांक 05.11.2025, समय 03:10 बजे, स्थान — हुजास नांगला पुल से लगभग 20-25 कदम की दूरी पर, थाना कटरा क्षेत्र।
👮♀️ पुलिस टीम
इस सफलता में थाना कटरा पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा —
- प्रभारी निरीक्षक श्री जगदुल किशोर पाल
- उपनिरीक्षक श्री गौरव कुमार
- मुख्य आरक्षी मुकेश लहरी (357)
- आरक्षी अनिल नेहरा (2300)
- आरक्षी प्रवीण (2685)
- आरक्षी योगेश (1858)
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
शाहजहाँपुर पुलिस ने पुनः स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के प्रति “शून्य सहिष्णुता” की नीति पर सख्ती से अमल जारी रहेगा।

0 Comments