स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, कचहरी रोड पहुँचकर मत्था टेका और जनपद में शांति, सद्भाव व समृद्धि के लिए अरदास की।
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति एवं संगत ने पुलिस अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि “गुरु नानक देव जी का जीवन और उनके उपदेश मानवता, सत्य, सेवा और भाईचारे की प्रेरणा देते हैं। समाज में आपसी प्रेम व शांति बनाए रखना सभी का कर्तव्य है।”
अधिकारियों ने गुरुद्वारा परिसर में आयोजित कीर्तन व सत्संग में सहभागिता की और लंगर ग्रहण कर सेवा परम्परा का सम्मान किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने नागरिकों से अपील की कि —
• समाज में शांति व भाईचारा बनाए रखें
• धार्मिक सौहार्द और परस्पर सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाएँ
• किसी भी अफवाह या भ्रमक सूचना से बचें
• कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें
शाहजहाँपुर पुलिस ने इस अवसर पर जनसेवा और अमन-चैन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


0 Comments