स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर | दिनांक – 13 नवम्बर 2025
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल एवं सभापति मा० बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुसार, विद्यालयों में रेडक्रॉस सोसाइटी की भूमिका को सशक्त करने के उद्देश्य से जनपद शाहजहाँपुर में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की गई।
इसी क्रम में विकास खंड कांठ के ग्राम गंगानगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रेडक्रॉस की भूमिका पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान श्री कौशल किशोर मिश्रा रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक श्री पातीराम दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार (First Aid) एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि विद्यालयों में रेडक्रॉस की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य, सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व क्षमता तथा सामुदायिक सेवा की भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य सिद्धांतों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
डॉ. जौहरी ने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों व अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गौरव गुप्ता ने रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक हैं।
इस अवसर पर कौशल किशोर मिश्रा, पातीराम दीक्षित, गौरव गुप्ता, अमृता गुप्ता, शिप्रा सिन्हा, शिव मोहन, अजय जौहरी, जाबिर खान, वीरेंद्र कुमार, मुक्त मिश्रा, अग्रज जौहरी, प्रांजलि शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

0 Comments