आज दिनांक 14.11.2025 को पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक, ARTO तथा प्रभारी यातायात शाहजहाँपुर द्वारा पुवायां क्षेत्र में संयुक्त सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों तथा प्रमुख मार्गों पर स्कूली बसों, वैन एवं अन्य यातायात वाहनों की सुरक्षा मानकों, वैधानिक अभिलेखों, फिटनेस तथा अन्य अनिवार्य यातायात नियमों की विस्तृत जांच की गई।
अधिकारियों ने वाहन चालकों एवं विद्यालय प्रबंधन को यह निर्देशित किया कि—
पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार ऐसे संयुक्त चेकिंग अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से संचालित किए जाते रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ एवं सुरक्षित बन सके।
0 Comments