लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा ने समय पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल मरीज की जान बचाने में सराहनीय कार्य किया।
फैजुल्लागंज क्षेत्र के सर्वेश नामक व्यक्ति का सड़क दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस (UP32EG4946) तत्काल घटनास्थल पर रवाना की गई। पायलट अतुल और ईएमटी उमेश कुमार ने समय पर मरीज को सुरक्षित एंबुलेंस में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
ईआरसीपी डॉक्टर सुरेंद्र के मार्गदर्शन में मरीज को आवश्यक इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी हालत स्थिर रही। तत्पश्चात मरीज को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।
मरीज के परिजनों और आसपास मौजूद लोगों ने ईएमटी उमेश कुमार और पायलट अतुल की तत्परता, सूझबूझ और मानवीय सेवा की प्रशंसा की। यह घटना पुनः साबित करती है कि 108 एंबुलेंस सेवा आपात स्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो रही है।
लखनऊ
0 Comments