स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के आदेशानुसार जनपद में जघन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों को कठोर सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत शाहजहाँपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन श्री रमित शर्मा महोदय एवं पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशों तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर/पार्टी प्रभारी श्री प्रियंक जैन के प्रभावी पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही संपन्न की गई।
मॉनिटरिंग सेल, थाना निगोही पुलिस एवं अभियोजन विभाग के आपसी समन्वय से माननीय न्यायालय एएसजे–07 में साक्षियों को समयबद्ध रूप से प्रस्तुत कर प्रभावी पैरवी की गई। सशक्त एवं तथ्यपरक पैरवी के परिणामस्वरूप थाना निगोही के अभियुक्त—
- तेजबहादुर पुत्र केदार वर्मा,
- सुरेश पुत्र नोखेलाल,
निवासीगण ग्राम भटिउपुरा पृथ्वीपुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर
को वादी की माता को जान से मारने की नीयत से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने, गाली-गलौच एवं मारपीट करने के अपराध में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं कुल ₹13,000/- (तेरह हजार रुपये) के अर्थदंड से दंडित किया गया।
घटना एवं सजा का संक्षिप्त विवरण :
मु0अ0सं0 292/2019 एवं 296/2019,
धारा 147, 148, 149, 307, 504 भादवि एवं 3/25/27 आयुध अधिनियम,
थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर।
यह निर्णय शाहजहाँपुर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा आमजन में कानून के प्रति विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करता है।
0 Comments