शाहजहाँपुर, 09 दिसम्बर 2025।
थाना सदर बाजार पुलिस ने तेज़ी और तत्परता दिखाते हुए ई-रिक्शा से पर्स व मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के निर्देशन में की गई।
दिनांक 06 दिसंबर 2025 को वादी स्नेहित सक्सेना की माता व मामी बहादुरगंज मार्केट से लौट रही थीं। लाल इमली रोड पर ई-रिक्शा में बैठते समय दो अज्ञात युवकों ने उनकी नजर बचाकर पर्स चोरी कर लिया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सदर बाजार में मु0अ0सं0 701/2025 धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज 09 दिसंबर को दो अभियुक्तों —
1️⃣ रचित शंखवार (19 वर्ष) निवासी मोहल्ला महमद हद्दफ
2️⃣ रिजवान (24 वर्ष) निवासी मोहल्ला अलीजई
को सुभाष नगर स्मार्ट रोड – निगोही मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद:
✔ दो चोरी गए मोबाइल — Realme एवं OnePlus
✔ एक लेडीज़ पर्स
✔ ₹2000 नगद
✔ घटना में प्रयुक्त TVS Jupiter (UP27 AR 8549)
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।
दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वर्तमान मुकदमा —
मु0अ0सं0 701/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सदर बाजार
दर्ज पाया गया।
सदर बाजार पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिली है।
0 Comments