Breaking News

ई-रिक्शा से पर्स, मोबाइल और नगदी चोरी का खुलासा—सदर बाजार पुलिस ने 2 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी माल व स्कूटी बरामद


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 दिसम्बर 2025।
थाना सदर बाजार पुलिस ने तेज़ी और तत्परता दिखाते हुए ई-रिक्शा से पर्स व मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के निर्देशन में की गई।


घटना का विवरण

दिनांक 06 दिसंबर 2025 को वादी स्नेहित सक्सेना की माता व मामी बहादुरगंज मार्केट से लौट रही थीं। लाल इमली रोड पर ई-रिक्शा में बैठते समय दो अज्ञात युवकों ने उनकी नजर बचाकर पर्स चोरी कर लिया।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सदर बाजार में मु0अ0सं0 701/2025 धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था।


गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज 09 दिसंबर को दो अभियुक्तों —
1️⃣ रचित शंखवार (19 वर्ष) निवासी मोहल्ला महमद हद्दफ
2️⃣ रिजवान (24 वर्ष) निवासी मोहल्ला अलीजई

को सुभाष नगर स्मार्ट रोड – निगोही मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद:
✔ दो चोरी गए मोबाइल — Realme एवं OnePlus
✔ एक लेडीज़ पर्स
✔ ₹2000 नगद
✔ घटना में प्रयुक्त TVS Jupiter (UP27 AR 8549)

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।


अपराधियों का आपराधिक इतिहास

दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वर्तमान मुकदमा —
मु0अ0सं0 701/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना सदर बाजार
दर्ज पाया गया।


गिरफ्तारी टीम

  1. उ0नि0 विवेक कुमार
  2. उ0नि0 सौरभ शुक्ला
  3. हे0का0 धीरज
  4. का0 आकाश कुमार
  5. का0 परीक्षित सैनी
  6. का0 धर्मेन्द्र कुमार
  7. का0 कुलदीप
  8. का0 अनुज सैनी
  9. का0 अनमोल

सदर बाजार पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिली है।



Post a Comment

0 Comments