शाहजहाँपुर/फर्रुखाबाद। 31 दिसंबर 2025।
आगामी माघ मेला ढाईघाट 2025-26 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत एक संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहाँपुर ने सहभागिता की। इस अवसर पर मेला व्यवस्था से जुड़े समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
संयुक्त बैठक के दौरान मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेला अवधि के दौरान पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, समुचित प्रकाश व्यवस्था, ठंड से बचाव हेतु अलाव व कंबल, सुचारू ट्रैफिक डायवर्जन तथा प्रमुख स्थानों पर संकेतक बोर्ड समय से लगाए जाएं।
यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष जोर देते हुए कहा गया कि मेला क्षेत्र एवं आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए पूर्व से ही प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू किया जाए। आपात स्थिति से निपटने हेतु पुलिस बल, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि माघ मेला के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। संयुक्त समीक्षा बैठक के माध्यम से तीनों जनपदों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया गया, ताकि माघ मेला ढाईघाट 2025-26 सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
शाहजहॉपुर
0 Comments