शाहजहाँपुर। आगामी नववर्ष 2026 को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी शाहजहाँपुर के नेतृत्व में शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर के सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग की।
सुरक्षा जांच के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट विंडो, वेटिंग हॉल, पूर्वी एवं पश्चिमी छोर के आउटर सिग्नल सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं, ज्वलनशील पदार्थों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गहनता से जांच की गई। पुलिस बल द्वारा यात्रियों के सामान की भी सतर्कता के साथ जांच की गई तथा स्टेशन पर लगातार निगरानी रखी गई।
चेकिंग अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं पाई गई और स्थिति पूरी तरह सामान्य एवं सुरक्षित रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की गई है।
प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस या आरपीएफ को दें तथा सुरक्षा जांच में सहयोग करें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून-व्यवस्था एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
0 Comments