Breaking News

चाय–बिस्कुट के साथ कंबल वितरण, समाजसेवी संस्था ‘सहयोग’ ने राहगीरों को दी सर्दी से राहत


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। कड़ाके की ठंड के बीच जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय पहल की गई। संस्था की ओर से जीआईसी तिराहे पर शिविर लगाकर राहगीरों को गरमागरम चाय पिलाई गई, बिस्कुट वितरित किए गए तथा सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए। शिविर में बड़ी संख्या में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों ने लाभ लिया।

संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने बताया कि सर्द मौसम के दौरान जनपद के विभिन्न तिराहों और चौराहों पर इसी तरह के शिविर लगातार लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य मानव सेवा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को राहत पहुंचाना है।

संस्था के संस्थापक अनिल गुप्ता प्रधान एवं शाहनवाज खां एडवोकेट ने जनपदवासियों से अपील की कि ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा है” की भावना के साथ यदि समाज आगे आए, तो जरूरतमंदों को वास्तविक सहायता मिल सकती है।

कार्यक्रम के दौरान सैय्यद अनवर मियां, विकास सक्सेना, महेंद्र दुबे, संगीता गुप्ता, सुमन गुप्ता, ममता यादव, अतुल गुप्ता, सरदार हरजीत सिंह, शिवम वर्मा, आशीष शुक्ला (कवि), राशू, कृष्णा, सुधीर, शबाब सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे निरंतर जारी रखने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments