Breaking News

शाहजहाँपुर में 27 दिसंबर को श्री गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 23 दिसंबर 2025।

उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद शाहजहाँपुर में श्री गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्र संख्या 3/1099/854/2019-सामान्य प्रशासन अनुभाग-1, दिनांक 02 दिसंबर 2025 के संदर्भ में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग की विज्ञप्ति संख्या 870/तीन-2024-39(2)/2016, दिनांक 17 दिसंबर 2024 में वर्ष 2025 के लिए घोषित अवकाशों की सूची में संशोधन करते हुए श्री गुरु गोविन्द सिंह जयंती को कार्यकारी आदेश के अंतर्गत अवकाश के रूप में शामिल किया गया है।

उक्त सूची के प्रस्तर-2, बिन्दु (iv) के अंतर्गत कमांक-3 पर यह अवकाश घोषित किया गया है, जो पौष 06, 1947 / पौष शुक्ल 07, संवत 2082 को पड़ रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 27 दिसंबर 2025 को जनपद शाहजहाँपुर में समस्त सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।



Post a Comment

0 Comments