Breaking News

अधिक ठंड के चलते मेरठ में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 28 दिसंबर तक बंद

 

ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️

मेरठ। जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी मेरठ वी.के. सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार 24 और 26 दिसंबर 2025 को अत्यधिक ठंड के कारण स्कूल बंद रहेंगे।

प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश पूर्व से निर्धारित है, जबकि 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर अवकाश रहेगा। 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस प्रकार दिसंबर माह में केवल 29 दिसंबर 2025 को ही विद्यालय खुलेंगे।

इसके पश्चात 30 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments