शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले की रोजा पुलिस ने मंगलवार को रेलवे के खाली पड़े मैदान में जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और नकदी बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर छापेमारी
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को उप-निरीक्षक विनीत कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग रेलवे ग्राउंड में पेड़ के नीचे हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्त और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ग्राम कटिया कम्मू के निवासी हैं:
* बब्बन (49 वर्ष): इसके पास से ₹70 बरामद हुए।
* जासिफ (21 वर्ष): इसके पास से ₹190 बरामद हुए।
* कासिफ (18 वर्ष): इसके पास से ₹160 बरामद हुए।
पुलिस ने फड़ (जुआ खेलने की जगह) से ₹680 और 52 ताश के पत्ते भी जब्त किए हैं। बरामद की गई कुल धनराशि ₹1,100 है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मजदूरी न मिलने पर खाली समय में वे समय बिताने के लिए जुआ खेलते हैं।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट (जुआ अधिनियम), 1867 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच सब-इंस्पेक्टर अभिषेक को सौंपी गई है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने साक्ष्य अधिनियम की धारा 105 BNSS के नियमों का पालन करते हुए ई-साक्ष्य ऐप पर डिजिटल प्रमाण भी दर्ज किए हैं।
0 Comments