शाहजहाँपुर।
दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को लखनऊ में माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष यातायात प्रबंध किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहजहाँपुर जनपद से लखीमपुर, सीतापुर एवं हरदोई की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों को प्रातः 05 बजे से 10 बजे तक निर्धारित मार्गों पर अस्थायी रूप से रोका जाएगा। इन वाहनों को थाना कटरा, तिलहर, कोतवाली, रोजा, सेहरामऊ दक्षिणी, खुटार सहित अन्य मार्गों पर स्थित ढाबों एवं चिन्हित रिक्त स्थानों में खड़ा कराया जाएगा।
प्रशासन द्वारा बताया गया कि यह व्यवस्था प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात के दबाव को कम करने एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रातः 10 बजे के उपरांत सभी भारी मालवाहक वाहनों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने वाहन चालकों एवं परिवहन से जुड़े लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे निर्धारित निर्देशों का पालन करें, जिससे कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु एवं सुरक्षित बनी रहे।
0 Comments