Breaking News

“जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्यों की समीक्षा की—4 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश, लापरवाही पर कठोर कार्रवाई तय”


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 02 दिसंबर।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बिस्मिल सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ERO, AERO, सुपरवाइजर एवं नगर क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत बूथवार फार्म प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग एवं ASD कार्यों की प्रगति की अद्यतन जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्य 4 दिसंबर तक हर हाल में शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाएं।

🔸 धीमी प्रगति पर सख्ती

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के बूथवार प्रगति की समीक्षा की।
प्रगति संतोषजनक न होने पर—

  • पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल
  • अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार
    से स्पष्टीकरण मांगा गया।

साथ ही, डीआईओएस हरिवंश कुमार पर बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने एवं कार्य में प्रगति शिथिल होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

🔸 मैपिंग व डिजिटाइजेशन पर विशेष बल

जिलाधिकारी ने कहा कि—
“बचे हुए सभी फार्म घर-घर जाकर तत्काल प्राप्त किए जाएं तथा डिजिटाइजेशन, मैपिंग और ASD के कार्य पहले ही चरण में 4 दिसंबर तक शत-प्रतिशत पूरे हों। कोई भी देरी स्वीकार्य नहीं होगी।”

उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • अपने कार्यालयों में बीएलओ की बैठक कर कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करें
  • आवश्यकता होने पर स्वयं बूथ पर बैठकर दो दिनों में कार्य पूरा कराएं
  • सभी कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा
  • जहाँ कार्य नहीं मिला, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाएगी

🔸 लापरवाही पर कड़ी चेतावनी

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा—
“पुनरीक्षण कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य निर्धारित समय से पहले निपटाए जाएँ।”

🔸 बैठक में उपस्थित अधिकारी

नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र,
अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र,
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार,
नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार
तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


यदि चाहें तो मैं इसका संक्षिप्त सोशल मीडिया संस्करण, WhatsApp बुलेटिन, या एक लाइन हेडलाइन भी दे दूँ।

Post a Comment

0 Comments