Breaking News

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्वावलंबन कैंप एवं बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

भावलखेड़ा, शाहजहाँपुर | 03 दिसंबर 2025

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत विकास खंड भावलखेड़ा में स्वावलंबन कैम्प एवं बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई योजनागत स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीण जनमानस को अनेक महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। महिलाओं एवं बच्चों को मुख्य रूप से निम्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया—

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
  • वन स्टॉप सेंटर
  • 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन
  • 181 महिला हेल्पलाइन
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
  • पति की मृत्यु पर निराश्रित महिला पेंशन योजना

इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित प्रमुख कानूनों—

  • घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, 2005
  • कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, 2013
  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 (संशोधित 1986)
    के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

उल्लेखनीय उपस्थिति:

  • जिला मिशन कोऑर्डिनेटर: अमृता दीक्षित
  • प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर: विनय शर्मा
  • जेंडर स्पेशलिस्ट: रश्मि देवी
  • सुपरवाइजर: सुधीर कुमार
  • आउटरीच कार्यकर्ता: अनुभव मिश्रा

अगर चाहें तो मैं इसे शॉर्ट न्यूज़, सोशल मीडिया पोस्ट, या पत्रिका स्टाइल लेख में भी बदल सकता हूँ।

Post a Comment

0 Comments