शाहजहाँपुर | 03 दिसंबर 2025
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने आज अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान थाना सदर बाजार, कोतवाली एवं महिला थाना पुलिस की टीम भी साथ रही।
गश्त के दौरान एसपी ने प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, विनम्र व्यवहार अपनाने और सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियां निभाने के निर्देश दिए।
गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
एसपी ने बताया कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर पैदल गश्त, रात्रिकालीन भ्रमण तथा चेकिंग अभियान संचालित किए जा रहे हैं, जिससे जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
0 Comments