शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।
थाना रोजा क्षेत्र अंतर्गत रोजा रेलवे स्टेशन के आउटर पर स्थित खुली रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय मोटरसाइकिल सवार एक परिवार गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में 02 पुरुष, 01 महिला एवं 02 बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा राहत एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई।
घटना के संबंध में जीआरपी (Government Railway Police) द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
“आज रोजा रेलवे स्टेशन के आउटर पर खुली क्रॉसिंग पार करते समय एक मोटरसाइकिल गरीबरथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई है। घटना अत्यंत दुखद है। मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया गया है। जीआरपी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।”
लखनऊ
0 Comments