शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।
जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, गंगा एवं अन्य नदियों की स्वच्छता तथा वृक्षारोपण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार ने ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट, ई-वेस्ट, सिंगल यूज़ प्लास्टिक, बायो मेडिकल वेस्ट एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्रों में प्रदूषण का कारण बन रहे नालों को बायो-रिमेडिएशन एवं अन्य वैज्ञानिक तकनीकों से शुद्ध करने तथा नालों पर लगी स्क्रीनिंग व्यवस्था की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए।
सीएंडडी वेस्ट के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने नगर निगम को एक माह के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई एवं जब्ती सुनिश्चित करने तथा ई-वेस्ट निस्तारण हेतु शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए गए। बायो मेडिकल वेस्ट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नामित संस्था स्टार पॉलिटिक के प्रतिनिधियों को अगली बैठक में आमंत्रित करने को कहा।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नदियों से लिए जाने वाले जल नमूनों की जियो-टैगिंग अनिवार्य रूप से की जाए, जिससे निगरानी व्यवस्था अधिक प्रभावी हो सके।
वृक्षारोपण समिति के अंतर्गत जनपद में किए गए वृक्षारोपण कार्यों की विभागीय जांच एवं सत्यापन के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने रोपित पौधों की जीवितता से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करने पर भी जोर दिया।
अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
लखनऊ
0 Comments