शाहजहांपुर, 26 दिसंबर।
समाज सेवा एवं जनकल्याण की भावना के तहत शुक्रवार को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल, बंथरा द्वारा विनोबा सेवा आश्रम, बरतारा में एक भव्य एवं सुव्यवस्थित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए कुल 648 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविन्द कुमार अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सौम्या जी के साथ उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विनोबा सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री रमेश जी, श्री मोहित सक्सेना, श्री मुदित सक्सेना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल की ओर से उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री ललित कुमार चौहान ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर “नर सेवा ही नारायण सेवा” की सच्ची मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं और समाज को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने का आह्वान किया।
विनोबा सेवा आश्रम के प्रबंधक श्री रमेश जी ने कहा कि यह शिविर समाज के लिए प्रेरणादायी प्रयास है। उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में सेवा, संवेदनशीलता एवं समर्पण की भावना की प्रशंसा करते हुए आश्रम की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
शिविर के दौरान 55 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड अस्पताल में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 49 मरीजों की बीएमडी जांच, 71 मरीजों की ईसीजी, 136 मरीजों की ब्लड शुगर जांच तथा लगभग 197 मरीजों की ब्लड प्रेशर जांच निःशुल्क की गई। सभी मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ भी मुफ्त प्रदान की गईं। साथ ही एमआरआई एवं सीटी स्कैन जैसी महंगी जांचों के लिए विशेष छूट कूपन भी वितरित किए गए।
शिविर में परिवार स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी देते हुए अस्पताल के पीआरओ श्री मोहित थापा ने बताया कि मात्र 200 रुपये में मिलने वाले इस कार्ड से ओपीडी पर्ची निःशुल्क, दवाओं एवं जांचों पर 20 प्रतिशत छूट तथा सामान्य ऑपरेशनों पर 25 प्रतिशत तक की रियायत मिलती है।
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश भारती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक भातला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वासु एवं डॉ. सारांश, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. स्तुति सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रताप, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा पांडेय तथा सर्जरी विभाग से डॉ. विवेक शामिल रहे। नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल टीम ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।
अंत में मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार ने सभी चिकित्सकों, आयोजकों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि समाज में सहयोग एवं सेवा की भावना को भी मजबूत करते हैं।
0 Comments