शाहजहांपुर, 26 दिसम्बर।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में नगर निकायों में स्वीकृत एवं संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की नगर निकायवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं विकास कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने नगर निकायों में संचालित गौशालाओं में शीतलहर से बचाव सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नगर निकायों की कर वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने हाउस टैक्स की वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान एवं बकाया हाउस टैक्स का विवरण उपलब्ध कराने तथा नगर निकायों में विज्ञापन लगाने की नियमावली को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने नगर निकाय क्षेत्रों में अस्पतालों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर 24 घंटे अलाव जलाने तथा रैन बसेरों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों एवं सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए तथा इसके लिए केयरटेकर की उचित व्यवस्था रहे।
स्ट्रीट डॉग प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों से कुत्तों को पकड़कर एबीसी सेंटर भेजा जाए, जहां नसबंदी के उपरांत उन्हें चिन्हित स्थानों पर छोड़ा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गली-मोहल्लों से पकड़े गए कुत्तों को नसबंदी के बाद उसी स्थान पर वापस छोड़ा जाए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को नियमित रूप से कंबल वितरण कराया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति शीतलहर से प्रभावित न हो।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments