शाहजहाँपुर, 27 दिसंबर 2025।
आगामी त्योहारों एवं कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा नगर क्षेत्र में सघन पैदल गश्त की गई। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे। पैदल गश्त थाना कोतवाली एवं थाना सदर बाजार क्षेत्र में संबंधित पुलिस बल के साथ की गई।
गश्त के दौरान प्रमुख मार्गों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भरोसा दिलाया।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कराई गई और पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ प्रभावी पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अराजकता, अफवाह या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करना, अपराधों की रोकथाम करना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना रहा।
0 Comments