Breaking News

विवेचनाओं की गुणवत्ता व त्योहारों की तैयारी पर एसपी शाहजहाँपुर की समीक्षा बैठक


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 27 दिसंबर 2025।

जनपद में विवेचनाओं की गुणवत्ता सुधारने और आगामी त्योहारों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में रिज़र्व पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर पंकज पंत सहित नगर सर्किल के सभी थानों के विवेचक और क्राइम निरीक्षक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान लंबित व प्रचलित विवेचनाओं की गहन समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी विवेचनाएं निष्पक्ष, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएं तथा साक्ष्यों का विधिसम्मत संकलन सुनिश्चित हो। गंभीर अपराधों में विशेष सतर्कता बरतते हुए पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने पर जोर दिया गया।

आगामी त्योहारों को देखते हुए संवेदनशील स्थलों की पहचान, प्रभावी पेट्रोलिंग, जनसंवाद, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। अफवाह फैलाने या शांति भंग करने के प्रयासों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों पर नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा का विश्वास कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments