ब्यूरो रिपोर्ट: सुधीर सिंह कुम्भाणी | सीतापुर
सकरन (सीतापुर)।
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उमरा कला में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण को लेकर ग्रामीणों में असंतोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए स्टेडियम निर्माण के लिए चयनित स्थल को बदलने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, जिलाधिकारी के आदेशानुसार विकास खंड सकरन की एक ग्राम पंचायत में स्टेडियम निर्माण के निर्देश दिए गए थे। इसके क्रम में खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत उमरा कला में भूमि का चिन्हीकरण किया गया। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि को स्टेडियम निर्माण के लिए चिन्हित किया गया है, वहां पहले से ही सरदार वल्लभभाई पटेल मिनी स्टेडियम मौजूद है। इसके बावजूद उसी स्थान को पुनः चिन्हित किया जाना तर्कसंगत नहीं है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विकास खंड की ग्राम पंचायत अंदू नसीरपुर में पर्याप्त मात्रा में सरकारी भूमि खाली पड़ी है, जहां स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है। उनका कहना है कि यदि उक्त पंचायत में स्टेडियम बनाया जाता है तो इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी।
इस संबंध में ग्रामीण सुधीर सिंह कुम्भाणी, अजय कुमार, प्रेम प्रकाश, सत्यप्रकाश सहित अन्य लोगों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी को पत्र देकर स्टेडियम निर्माण स्थल को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।
0 Comments