उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने खंड शिक्षा अधिकारी समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, कलान थाना क्षेत्र के देवगढ़ प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक डब्लू कुमार एक दिन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे थे। इस अनुपस्थिति को अवकाश में परिवर्तित करने के एवज में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी सतीश मिश्रा द्वारा उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
प्रधानाध्यापक की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत सोमवार को रिश्वत लेते समय खंड शिक्षा अधिकारी सतीश मिश्रा और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है। वहीं, प्रशासनिक हलकों में इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
0 Comments