सकरन (सीतापुर)।सुधीर सिंह कुम्भाणी, ब्यूरो रिपोर्ट, सीतापुर
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और करियर निर्माण के उद्देश्य से जीआईसी परिसर सांडा में भव्य कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे व भारतमाता के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान अजय वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस चौकी प्रभारी सांडा अरुण कुमार उपाध्याय मौजूद रहे। इनके साथ पूर्व प्रधान फुरकान गाजी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वैश्य ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कैरियर मेले में छात्रों द्वारा विज्ञान, तकनीक, कौशल विकास एवं विभिन्न विषयों से संबंधित आकर्षक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, जिससे विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता और प्रतिभा देखने को मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, मेहनत और सही मार्गदर्शन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपने करियर के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा, शिक्षक पुतान सिंह यादव, लेखराम वर्मा, भगवंत सिंह, अखिलेश मिश्रा, कौशल शुक्ला सहित शिक्षिकाएं ऋचा सिंह, अर्चना शुक्ला, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रिया सिंह तथा विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य और क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।
लखनऊ
0 Comments