लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) 2023 और 2024 बैच के 23 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंगलवार को शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी नवागंतुक अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें प्रभावी पुलिसिंग के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया।
सीएम योगी ने कहा कि संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता पुलिस सेवा की बुनियादी आवश्यकताएं हैं। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को जनता के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार, नियमों के प्रति कठोर अनुशासन और चुनौतियों का धैर्यपूर्वक सामना करने की सीख दी।
मुख्यमंत्री ने अपेक्षा जताई कि नए अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ करेंगे तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
लखनऊ
0 Comments