हापुड़। जनपद हापुड़ के सिंभावली विकासखंड में प्रधानों, पंचायत सचिवों एवं पंचायत सहायकों (अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण मंडलीय उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल के निर्देशन में विकासखंड सिंभावली के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र प्रमुख सतपाल यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत की स्वयं की आय के स्रोत (OSR), कर एवं गैर-कर राजस्व, SWOT विश्लेषण, स्वयं के स्रोत से राजस्व संवर्धन की रणनीतियां, ग्राम विकास में OSR का उपयोग, तालाबों के पट्टे से आय, स्वच्छ जलापूर्ति, कूड़ा एवं प्लास्टिक प्रबंधन से आय तथा फैमिली आईडी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर अंकित भड़ाना, ज्योति शर्मा, मीनू सिंह एवं वरिष्ठ फैकल्टी डॉ. दीपक सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments