![]() |
| मृतक अवधेश (फाइल फोटो) |
ब्यूरो रिपोर्ट | सुधीर सिंह कुम्भाणी, सीतापुर
थाना सकरन क्षेत्र अंतर्गत कुतुबापुर गांव के पास सोमवार 22 दिसंबर 2025 को ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदन महमूदपुर मार्ग पर सांडा की ओर से जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय कुतुबापुर के पास मोटरसाइकिल से टकरा गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार अवधेश पुत्र रामपाल (उम्र करीब 50 वर्ष), निवासी गढ़वाडीह, थाना बिसवां की मौके पर ही गंभीर चोटें आईं। वहीं उनके साथ मौजूद रिंकू पुत्र अवधेश भी घायल हो गए।
परिजनों द्वारा दोनों घायलों को एंबुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. सुनील यादव ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि रिंकू का इलाज जारी है।
घायल रिंकू ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक प्रेमचंद उर्फ उदय राज, निवासी नौरंगाबाद, थाना बिसवां, नशे की हालत में वाहन चला रहा था। सूचना पर मोहलिया चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया।
सांडा चौकी पुलिस द्वारा आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 Comments