Breaking News

मोहनलालगंज ईवीएम वेयरहाउस का जिलाधिकारी विशाख जी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व पारदर्शिता परखी

 

ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ ✍️

लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने मोहनलालगंज तहसील स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव और मानकों की गहन जांच की गई। यह प्रक्रिया सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी की गई, जिसमें वेयरहाउस को निर्धारित मानकों पर पूरी तरह खरा पाया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व पारदर्शिता सर्वोपरि है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बताया गया और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी विशाख जी ने ठंड के मौसम को देखते हुए नागरिकों और बेजुबान जानवरों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने रैन बसेरों और गो आश्रय स्थलों में अलाव, कंबल और अन्य आवश्यक इंतजामों को पर्याप्त रखने के निर्देश दिए, ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पवन पटेल, तहसीलदार ऋतुराज शुक्ला सहित अन्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आगामी चुनावों की तैयारियों और नागरिक सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments