शाहजहाँपुर।
मेरा युवा भारत शाहजहाँपुर द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रेती रोड स्थित डॉ. सुदामा प्रसाद विद्या स्थली के मैदान में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में पूर्व में आयोजित पाँच क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी एवं टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेलों से युवाओं में समय प्रबंधन, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने खेलों को भारतीय संस्कृति, एकता और सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास का प्रतीक बताते हुए केंद्र सरकार की खेलो इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेल महोत्सव एवं TOPS जैसी योजनाओं की जानकारी दी।
महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त बनने के लिए मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार की शक्ति आवश्यक है। मानसिक शक्ति शिक्षा से और शारीरिक शक्ति खेल के मैदान से मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ किसी प्रकार का आरक्षण नहीं होता, केवल प्रतिभा ही पहचान बनती है।
जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित खेल गतिविधियों से जुड़ने का संदेश दिया।
समाजसेवी मुकेश सिंह परिहार ने कहा कि धैर्य, अनुशासन, शालीनता और ज्ञान युवाओं के मानसिक व शारीरिक विकास की आधारशिला हैं।
बाल कल्याण समिति सदस्य अरविंद मिश्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयास और ईमानदारी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
बालक वर्ग वॉलीबॉल:
बालिका वर्ग खो-खो:
बालक वर्ग 400 मीटर दौड़:
बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़:
बालक वर्ग लंबी कूद:
बालिका वर्ग बैडमिंटन:
विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को मंच से ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र एवं विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अधिवक्ता अंजली गुप्ता, डॉ. पुनीत मनीषी, अमित श्रीवास्तव, शगुन सक्सेना, दिव्यांशी, वैष्णवी, सुरेन्द्रपाल सिंह, गुरुकुल सेवा ट्रस्ट से कुमार सागर, सत्यराम यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रेफरी की भूमिका में विपिन अग्निहोत्री, सचिन प्रेमी, नितिन कुरील, रामनारायण सक्सेना, प्रिया श्रीवास्तव, वंदना सैनी सहित अन्य ने योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन विपिन अग्निहोत्री द्वारा किया गया।
0 Comments