शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में अपराध रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना तिलहर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 590/25 से संबंधित वांछित अभियुक्त धर्मवीर कश्यप पुत्र सुरेन्द्र कश्यप, निवासी ग्राम गोवरसण्डा, थाना तिलहर को मुखबिर की सूचना पर 24 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:20 बजे बन्थरा रेलवे फाटक के पास हाइवे की ओर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 64(2) एफ/एम, 352, 351(3), 115(2), 329(4) बीएनएस एवं 5एल/एन/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी सामने आई है, जिसमें पूर्व में आयुध अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मुकदमा शामिल है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध सुनील कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक नेहा सैनी एवं कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार सख्ती के साथ जारी रहेगा।
0 Comments