Breaking News

काकोरी के न्यू सेंट्रल पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

 

ब्यूरो रिपोर्ट:कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र अंतर्गत मोहान रोड स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक इंटर कॉलेज में क्रिसमस डे का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरे स्कूल में उत्सव का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम के दौरान सांटा क्लॉज की विशेष प्रस्तुति ने बच्चों का मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने छात्र सांटा क्लॉज के साथ नाचते-गाते नजर आए। बच्चों को किशमिश, चॉकलेट और उपहार वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी साफ झलकती रही।

विद्यालय की शिक्षिकाओं की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रही। शिक्षकों ने बच्चों को क्रिसमस पर्व का महत्व बताते हुए प्रेम, भाईचारा, अनुशासन और सेवा भाव का संदेश दिया। बच्चों के उत्साहवर्धन में शिक्षकों का सहयोग और मार्गदर्शन विशेष रूप से देखने को मिला।

स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के समन्वय से आयोजित यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। न्यू सेंट्रल पब्लिक इंटर कॉलेज में मनाया गया क्रिसमस समारोह बच्चों और अभिभावकों के लिए एक यादगार आयोजन बन गया।

Post a Comment

0 Comments