Breaking News

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश: रैन बसेरों में बिस्तर-कंबल, स्वच्छता और भोजन की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित हो

 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर और ठंड के मौसम को देखते हुए प्रदेशभर के रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल उपलब्ध कराए जाएं तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी निराश्रित अथवा जरूरतमंद व्यक्ति के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, तो उसे भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि ठंड के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

सरकार के निर्देशों के तहत नगर निकायों और संबंधित विभागों को रैन बसेरों, अलाव, कंबल वितरण और भोजन व्यवस्था की नियमित निगरानी करने के लिए कहा गया है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर राहत मिल सके और मानवीय संवेदनाओं के अनुरूप कार्य किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments