स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर | 16 दिसंबर 2025
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना रोजा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम द्वारा नाबालिग बालिका से अश्लील हरकत करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 दिसंबर 2025 को एक नाबालिग बालिका अपने पिता के साथ थाना रोजा पहुंची और एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ग्राम पिलखना निवासी मुकेश प्रजापति द्वारा उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की गई। इस शिकायत के आधार पर थाना रोजा पर मु0अ0सं0 646/2025, धारा 74 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें विवेचना के दौरान धारा 7/8 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।
पुलिस द्वारा लगातार प्रयासों के क्रम में दिनांक 16 दिसंबर 2025 को समय लगभग 14:50 बजे मुखबिर की सूचना पर मिशन शक्ति टीम ने ग्राम पिलखना के बाहर गहरा की ओर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त मुकेश पुत्र बहादुर (उम्र करीब 52 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में थाना रोजा पुलिस का एक सराहनीय प्रयास है, जो जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ समाज में सुरक्षा का विश्वास भी मजबूत करता है।

0 Comments