शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कलान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना कलान पर पंजीकृत अभियोग में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 दिसंबर 2025 को वादी द्वारा थाना कलान में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभियुक्तगण द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया। इस संबंध में थाना कलान पर मु0अ0सं0 386/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बाद में पीड़िता की बरामदगी, बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में धारा 87, 64(1) बीएनएस तथा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।
लगातार प्रयासों के क्रम में दिनांक 24 दिसंबर 2025 को थाना कलान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नौगवां तिराहे से वांछित अभियुक्त रामशंकर पुत्र बाबूराम उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी मोहल्ला रामलीला मैदान, कस्बा एवं थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर को प्रातः लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
0 Comments