शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।
जनपद में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। शासनादेश के अनुसार अब तहसील समाधान दिवस के स्थान पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा तथा शिकायतों की निरंतर निगरानी की जाएगी। माह जनवरी से जून 2026 तक विभिन्न तहसीलों में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी कर दिया गया है।
विशेष रूप से यह भी स्पष्ट किया गया है कि 03 जनवरी 2026 (प्रथम शनिवार) को मो० हज़रत अली के जन्म दिवस के सार्वजनिक अवकाश के कारण, उस दिन होने वाला सम्पूर्ण समाधान दिवस 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वित्तीय साक्षरता अभियान, डिजिटल धन मेला, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड-अप इंडिया, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं लाभ वितरण भी किया जाएगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चयनित किसी एक ग्राम का निरीक्षण भी किया जाएगा, जिसमें सभी संबंधित अधिकारी अद्यतन सूचनाओं के साथ उपस्थित रहेंगे। सभी जिला स्तरीय, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन का उद्देश्य है कि जनसमस्याओं का समाधान एक ही मंच पर हो और आमजन को शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।
0 Comments