Breaking News

📰 किसान सम्मान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने चौधरी चरण सिंह को किया नमन, कृषकों को सौंपे ट्रैक्टरों की चाबियाँ


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए आजीवन समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अंतर्गत अन्नदाता कृषकों को ट्रैक्टरों की चाबियाँ सौंपकर हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। साथ ही कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रगतिशील महिला कृषकों एवं प्रतिभागियों को औद्यानिक फसलों और संरक्षित खेती को बढ़ावा देने हेतु पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर पराली प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कृषि अवसंरचना निधि के लाभार्थियों तथा कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अन्नदाता किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments