शाहजहांपुर, 03 दिसम्बर।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज निर्माणाधीन पलिया बाईपास पुल से सुभाषनगर स्थित स्मार्ट रोड से जुड़ने वाली सर्विस रोड के प्रस्तावित निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सर्विस रोड निर्माण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से आगे बढ़ाया जाए, ताकि स्मार्ट रोड पर आने–जाने में कोई बाधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्मार्ट रोड पर—
को 10 दिनों के भीतर पूरा कराकर हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लखनऊ–बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्राम सरायखास में 22.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सर्किट हाउस परियोजना का भी विस्तृत निरीक्षण किया।
यह सर्किट हाउस—
से युक्त होगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि—
लगाए जाएँ ताकि भवन आधुनिक मानकों पर पूरी तरह खरा उतरे।
साथ ही उन्होंने परिसर में वामट्री के पौधे लगाने, वन विभाग द्वारा लगाए गए क्षतिग्रस्त पौधों को बदलने, तथा बाउंड्री वॉल पर वायर शिफ्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
हेलीपैड स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि—
उन्होंने नए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से जुड़ने वाली सड़क के प्रस्ताव को भी शीघ्र स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सर्किट हाउस निर्माण कार्य को समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments