स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में आयोजित मुमुक्षु क्रिकेट लीग के दसवें मुकाबले में आज आर्ट-11 और एसएसएलसी-11 के बीच शानदार मैच खेला गया। मैदान पर मौजूद दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों का जोश मैच को रोमांचक बनाता रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्ट-11 ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के बल्लेबाजों ने मैदान पर रनों की बरसात कर दी—
जवाब में एसएसएलसी-11 ने अच्छी शुरुआत की और कुछ उम्दा शॉट भी लगाए, मगर बड़े लक्ष्य के दबाव में टीम लड़खड़ा गई और 16 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।
इस प्रकार मुकाबला 67 रनों से आर्ट-11 के नाम रहा।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए डॉ. नीलू कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच की शानदार और प्रभावशाली कमेंट्री
डॉ. संदीप अवस्थी एवं डॉ. अंकित अवस्थी द्वारा की गई, जिसने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया।
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित रहे—
डॉ. अवनीश मिश्र, प्रो. प्रभात शुक्ला, डॉ. शालीन सिंह, डॉ. शिशिर शुक्ला,
डॉ. राजीव कुमार, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. हर्ष पाराशरी, डॉ. प्रीति,
व्याख्या सक्सेना, चंद्रभान त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी।
0 Comments