शाहजहांपुर।
जनपद में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में नगर निगम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में संचालित रैन बसेरों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर दिया गया है, ताकि कोई भी असहाय व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर न हो।
नगर निगम द्वारा टाउन हॉल, बस स्टैंड तथा जिला अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरों में गर्म बिस्तर, साफ-सुथरे गद्दे, पर्याप्त कंबल एवं स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई है। ठंड से बचाव के लिए हीटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा सुरक्षा व देखरेख के लिए 24 घंटे केयरटेकर तैनात किए गए हैं।
ठिठुरन भरी रातों में राहगीरों और निराश्रित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के 50 से अधिक प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और रैन बसेरों के बाहर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके लिए सूखी लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन की टीमें लगातार इन स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रही हैं।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ दिखाई दे, तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें, ताकि उसे सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जा सके। सहायता के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 05842-351037, 462754 एवं टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक जरूरतमंद को सुरक्षित और गर्म आश्रय उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकता है।
लखनऊ
0 Comments