शाहजहाँपुर | 22 दिसंबर 2025।
आज जिला कारागार शाहजहाँपुर में बंदियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेल प्रीमियर लीग (जेपीएल) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 10 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें दो टीमों — पंडित रामप्रसाद बिस्मिल सुपर किंग्स एवं ठाकुर रौशन सिंह सुपर जायन्टस ने प्रतिभाग किया।
क्रिकेट मैच का शुभारंभ जेल अधीक्षक श्री जे०पी० तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में ठाकुर रौशन सिंह सुपर जायन्टस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
मैच के दौरान सभी बंदियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेल में भाग लिया। जेल अधीक्षक श्री जे०पी० तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खेल गतिविधियाँ बंदियों में अनुशासन, सहयोग और सकारात्मक सोच विकसित करने में सहायक होती हैं।
इस अवसर पर जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments