Breaking News

शाहजहाँपुर: थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 22:55 बजे, थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बरेली–सीतापुर हाईवे से ग्राम रोसर की ओर जाने वाले मार्ग पर, हाईवे से लगभग 100 मीटर अंदर स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पास से अभियुक्त जगदीश पुत्र रामेश्वर, निवासी ग्राम रोसर, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामचन्द्र मिशन पर मु0अ0सं0 250/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • जगदीश पुत्र रामेश्वर
    निवासी ग्राम रोसर, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर

बरामदगी का विवरण:

  • 01 अवैध तमंचा 315 बोर
  • 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर

पंजीकृत अभियोग:

  • मु0अ0सं0 250/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम
    थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक प्रवीण कुमार
  • उप निरीक्षक सचिन भारती
  • कांस्टेबल 1882 संदीप कुमार

पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जनपद में अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जा सके।



Post a Comment

0 Comments