Breaking News

अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह के रख-रखाव व संचालन को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर | 22 दिसंबर।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पुस्तकालय एवं जन प्रतीक्षालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रेक्षागृह के समुचित रख-रखाव, संरक्षण तथा आय के स्रोतों में वृद्धि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रेक्षागृह का संचालन बेहतर बनाने के उद्देश्य से इसे पुनः ₹05 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से दिया जाए। उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रेक्षागृह में अतिरिक्त एयर कंडीशनर लगाए जाने के निर्देश भी दिए।

निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने 110 किलोवाट क्षमता के जनरेटर को शीघ्र स्थापित कराने के निर्देश दिए। साथ ही ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेक्षागृह में सोलर सिस्टम लगाए जाने पर भी विशेष जोर दिया गया।


जनहित एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रेक्षागृह को वर्ष में 35 दिनों तक निःशुल्क प्रशासनिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आरक्षित रखा जाए।

बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों ने प्रेक्षागृह के सुचारु संचालन, सुविधाओं के उन्नयन एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की।



Post a Comment

0 Comments