Breaking News

कटरा विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत BLO–BLA की द्वितीय बैठक सम्पन्न


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर | 22 दिसंबर 2025।
जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 (SIR) के अंतर्गत मतदाता सूची से संबंधित कार्यों को प्रभावी रूप से संपादित करने के क्रम में सोमवार को 131–कटरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) एवं विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (BLA) की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान चिन्हित किए गए ASD (Absent, Shifted, Dead) मतदाताओं की सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा संबंधित अभिलेखों का सत्यापन किया गया।


निर्वाचन कार्यालय द्वारा बताया गया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं पारदर्शी बनाना है, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जा सके। BLO और BLA के समन्वय से मतदाता सूची में त्रुटियों का निराकरण एवं पात्र मतदाताओं को सूची में सम्मिलित करने की कार्यवाही की जा रही है।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।



Post a Comment

0 Comments