शाहजहाँपुर | 23 दिसंबर 2025।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंधौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिंधौली के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिंधौली पर मु0अ0सं0 484/25 धारा 108 बीएनएस में वांछित अभियुक्त प्रियांशू तिवारी एवं पुष्कर शुक्ला, दोनों निवासी ग्राम महुआ पाठक, थाना सिंधौली को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23 दिसंबर 2025 को समय करीब 12:14 बजे कोरोकुईया से उमरिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।
0 Comments