स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव | उत्तर प्रदेश ✍️
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म-शताब्दी की पूर्व संध्या पर लखनऊ स्थित लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनका जीवन देश के लिए समर्पण, विचारों की दृढ़ता और संवाद की शालीनता का प्रतीक रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और आदर्श आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
0 Comments