1️⃣ ठंड व शीतलहर के बीच रैन बसेरों का निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र नगर निगम टीम द्वारा महानगर क्षेत्र के सभी स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि—
सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत अहमद उल्ला शाह मजार से तेल टंकी होते हुए लिवास टेलर्स तिराहा तक बनी रही 410 मीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया गया।
किए गए कार्य:
जल निगम द्वारा सीवर व पेयजल कार्य प्रगति पर है।
संबंधित विभागों को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के कठोर निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments