शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में थाना कलान पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना कलान पुलिस टीम ने दिनांक 24 दिसंबर 2025 को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग तथा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दुर्वेश यादव पुत्र मुलायम सिंह यादव, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी लालपुर वढेरा, थाना कलान को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को लालपुर वढेरा तिराहे से लगभग 50 कदम की दूरी पर लालपुर वढेरा रोड से पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर एवं 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 397/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में चालान किया जा रहा है।
इस सफल कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल 448 बलवीर एवं कांस्टेबल 1283 प्रदीप शामिल रहे।
पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी है।
0 Comments